व्यूरो रिपोर्ट :- संजय सिंह कासगंज........
( मीडिया हाउस ).....
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद कासगंज के तत्वावधान मे राष्ट्रीय व्यापारी दिवस आयोजित किया गया।व्यापारी दिवस के अवसर पर वयोवृद्ध दवा व्यवसायी राजेन्द्र प्रसाद डागरा प्रमोद कुमार लाहोटी एवं जिला सराफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनुरूद्र पल्तानी को शाल उडाकर स्म्रति चिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया गया। व्यापारी दिवस के अवसर पर कायेक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता सराफ ने की।
जिलाध्यक्ष दीपक गुप्तासराफ एवं महामंत्री विपुल गगे ने कहा कि आज पूरे उत्तरप्रदेश मेरी नही अपितु पूरे भारत मे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तरप्रदेश युवा उधोग व्यापार मंडल के आह्वान पर कासगंज जनपद में आयोजित हुये व्यापारी दिवस कार्यक्रम में आज प्रमुख छःविषयों को भारतसरकारसे मांग की है पदाधिकारी गणो ने कहा कि
1. *शिक्षक मजदूर बाल दिवस की तरह व्यापारी को सम्मान सुरक्षा और समस्याओं से समाधान के लिए देश में राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किया जाए*
2. *शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्र से जिस प्रकार विधान परिषद सदस्य चुने जाने का संवैधानिक अधिकार शिक्षकों एवं स्नातकों को है उसी प्रकार पंजीकृत व्यापारियों से व्यापारी को चुनकर विधान परिषद भेजा जाए यह अधिकार प्राप्त हो*
3. *देश एवं प्रदेश में वरिष्ठ व्यापारी पेंशन योजना लागू हो*
4. *महंगाई पर नियंत्रण के लिए डीजल पेट्रोल रसोई गैस को जीएसटी के दायरे में लाया जाए*
5. *वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी की सभी खामियों को दुरुस्त करते हुए अर्थदंड स्थगित रखा जाए*
6. *देश एवं प्रदेश के उद्योग एवं व्यापार को इंस्पेक्टर राज एवं लालफीताशाही से पूर्णता मुक्त रखा जाए*
व्यापारी दिवस के अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष राहुल बिडला, राजकुमार जाखेटिया ,विवेक वर्मा, नवीन वर्मा, आशीष केला, अजय डांगरा, कपिल लाहोटी,अभिनव गुप्ता,राजेश रस्तोगी,सौरभ वर्मा, राजू वर्मा, रानू माहेश्वरी,अंकित पल्तानी,अभिषेक पल्तानी, सौरभ गुप्ता,प्रवीन कुमार, सहित व्यापारी बंधु उपस्थित थे
*
। *आज व्यापारी दिवस किया गया आयोजित* अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद कासगंज के तत्वावधान मे राष्ट्रीय व्यापारी दिवस आयोजित किया गया।व्यापारी दिवस के अवसर पर वयोवृद्ध दवा व्यवसायी राजेन्द्र प्रसाद डागरा प्रमोद कुमार लाहोटी एवं जिला सराफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनुरूद्र पल्तानी को शाल उडाकर स्म्रति चिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया गया। व्यापारी दिवस के अवसर पर कायेक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता सराफ ने की।
जिलाध्यक्ष दीपक गुप्तासराफ एवं महामंत्री विपुल गगे ने कहा कि आज पूरे उत्तरप्रदेश मेरी नही अपितु पूरे भारत मे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तरप्रदेश युवा उधोग व्यापार मंडल के आह्वान पर कासगंज जनपद में आयोजित हुये व्यापारी दिवस कार्यक्रम में आज प्रमुख छःविषयों को भारतसरकारसे मांग की है पदाधिकारी गणो ने कहा कि
1. *शिक्षक मजदूर बाल दिवस की तरह व्यापारी को सम्मान सुरक्षा और समस्याओं से समाधान के लिए देश में राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किया जाए*
2. *शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्र से जिस प्रकार विधान परिषद सदस्य चुने जाने का संवैधानिक अधिकार शिक्षकों एवं स्नातकों को है उसी प्रकार पंजीकृत व्यापारियों से व्यापारी को चुनकर विधान परिषद भेजा जाए यह अधिकार प्राप्त हो*
3. *देश एवं प्रदेश में वरिष्ठ व्यापारी पेंशन योजना लागू हो*
4. *महंगाई पर नियंत्रण के लिए डीजल पेट्रोल रसोई गैस को जीएसटी के दायरे में लाया जाए*
5. *वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी की सभी खामियों को दुरुस्त करते हुए अर्थदंड स्थगित रखा जाए*
6. *देश एवं प्रदेश के उद्योग एवं व्यापार को इंस्पेक्टर राज एवं लालफीताशाही से पूर्णता मुक्त रखा जाए*
व्यापारी दिवस के अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष राहुल बिडला, राजकुमार जाखेटिया ,विवेक वर्मा, नवीन वर्मा, आशीष केला, अजय डांगरा, कपिल लाहोटी,अभिनव गुप्ता,राजेश रस्तोगी,सौरभ वर्मा, राजू वर्मा, रानू माहेश्वरी,अंकित पल्तानी,अभिषेक पल्तानी, सौरभ गुप्ता,प्रवीन कुमार, सहित व्यापारी बंधु उपस्थित थे l