राजापुर राजमार्ग पर बना ओवर ब्रिज की हालत 5 साल में खस्ता - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

राजापुर राजमार्ग पर बना ओवर ब्रिज की हालत 5 साल में खस्ता

            चित्रकूट जनपद के कर्वी राजापुर राजमार्ग पर बना ओवर ब्रिज की हालत 5 साल में खस्ता हो गई है.।बता दें कि ब्रिज में बड़े बड़े गढ्डे और लोहे के सारिया बाहर आ गए है.।


जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।.वहीं नगर पालिका के वरिष्ठ सभासद रमेश सोनी का कहना है कि पांच साल पहले बना ओवर ब्रिज भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सारे जनप्रतिनिधी और अधिकारी इसी रास्ते से गुजरते है...लेकिन फिर भी इसके बावजूद भी ओवरब्रिज की मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि प्रतिदिन हजारो वाहन इस ब्रिज से होकर गुजरते है।.अगर शासन-प्रशासन ने जल्द ध्यान नहीं दिया तो कभी भी बड़ा सड़क हादसा हो सकता है.

Post Top Ad