सभी लोगों को गांधी जी के बताए सिद्धांतों पर चलना चाहिए -किरण यादव - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सभी लोगों को गांधी जी के बताए सिद्धांतों पर चलना चाहिए -किरण यादव

 जनपद कासगंज

पटियाली विधानसभा 102 की समाजवादी पार्टी की संभावित प्रत्याशी किरण यादव ने आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर गंजडुंडवारा नगर के स्थान G R K गार्डन रेलवे फाटक के पास संगोष्ठी कार्यक्रम रखा गया जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डाला गया किरण यादव ने कहा कि सभी लोगों को गांधी जी के बताए सिद्धांतों पर चलना चाहिए और आज हमे लोग आजाद है उसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व अन्य महापुरुषों की देन है



हमारे देश की हजारों माताओं ने अपने वीरसपूतों को देश के खातिर बलिदान कर दिया तब जाकर अंग्रेज मजबूत होकर देश छोड़कर जाना पड़ा तब हमे आजाद मिली किरण यादव ने कहा कि हम और हमारी समाजवादी पार्टी राष्ट्रपति महात्मा गांधी को अपना प्रेरणास्रोत मनाते है हम सभी गांधी जी के बताए हुए रास्ते पर चलने की कोशिश करेंगे कार्यक्रम के बाद किरण यादव के नेतृत्व में पदयात्रा का आयोजन किया जो मैन बाजार से होते हुए गांधी पार्क पहुंचे कर गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके फूलमाला चढ़ाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर उपासना मिश्रा,सीमा यादव,हमराज परवीन, रीताझा,रिंकी बाल्मीकि,रेशमादेवी शाक्य,मुन्नी दिवाकर, ज्योति चौहान,प्रमीला कोरी,पूजा यादव, शाहरूखराज,अर्जुन सिंह जाटव,महेन्द्रसिंह कुशवाहा,शरफत हुसैन वारसी,अब्दुल मुईद अन्सारी,तारिक महमूद मन्सूरी,मु शाहिद,वाहिद अली,तारिक अली फारुकी,अमानत हुसैन, निर्दोश तिवारी,कन्हैया मिश्रा,पं रामकुमार श्रोत्रिय,टोनी यादव, यशपाल शाक्य,नौबत शाक्य,रामप्रकाश माथुर, धीरेन्द्र शाक्य,विपिन बघेल,आशाराम शाक्य, रोहित शाक्य,अमरसिंह गोतम,संतोष बघेल, अवधेश गौर,आशीष गौड,मनोज कश्यप, नसौनदास बाल्मीकि, प्रवीन यादव,वीरपाल राठौर,श्रीपाल राठौर, फहीम कुरैशी,अमिर उर्फ राजू,पुष्पेन्द्र यादव, दीपू शाक्य,शिवकुमार लोनिया,रामसिंह लोधी, रामचन्द्र लोधी,रामनरेश यादव,ठाकुरदास शाक्य, प्रमोद जाटव,विजय जाटव,विकास जाटव, सत्यवीर जाटव,भगवान सिंह यादव आदि हजारों लोग मौजूदा रहे ।।


रिपोर्ट- RK वर्मा

कासगंज

Post Top Ad