कासगंज जनपद के विधानसभा सौ नंबर कासगंज क्षेत्र के गांव मल्ला नगर, लहरा पहाड़पुर ,पाठकपुर ,कादर बाड़ी कुबेर ,नगरी तारापुर ,नसीर तारापुर कनिक में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने चलाया सदस्यता अभियान एवं घर घर जाकर किया जन संपर्क और आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया केजरीवाल जी के मिशन 2022 को पूरा करने के लिए जो वादे केजरीवाल जी ने किए हैं
उनको पूरा कराने के लिए आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता संकल्प बदद है वही कार्यक्रम के दौरान लगभग 80 सदस्यों को आम आदमी पार्टी परिवार में से ससम्मान शामिल किया गया इस दौरान मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत विधानसभा प्रभारी मानपाल सिंह कश्यप उर्फ मंत्री कमल कुमार गोला, जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता संतोष कुमार राजपूत रामू बघेल अर्जुन कश्यप राम वीर ठाकुर धर्मेंद्र कश्यप आकाश कश्यप ,राजवीर कश्यप, सुनील कश्यप ,रामवीर कश्यप, अरुण कुमार, धीरज कुमार, विशाल कुमार ,कर्तव्य माहेश्वरी हिमर्स यादव, रवि यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-time tv news