यूपी के मुज़फ्फरनगर में चल रहे लव जिहाद मामले ने तूल पकड़ लिया है...बता दें कि जबरदस्ती धर्मांतरण करा कर मुज़फ्फरनगर से दो युवतियों को लाया गया था.... जिस पर बड़ा खुलासा हुआ है....
दरअसल 2 दिन पहले हिन्दू जागरण मंच के सहयोग से हमीरपुर से अगवा कर लाई गई दो हिन्दू युवतियों को जिहादियो के कब्जे से मुक्त कराया था... बताया जा रहा है कि खतौली थाना क्षेत्र में रहने वाले ये दोनों जिहादी हमीरपुर में फेरी का काम करते है...और आए दिन मासूम लड़कियों को फंसा कर धर्म परिवर्तन करवाते थे...जिसके बाद हिन्दू संगठनों की मदद से दोनों युवतियों को जिहादियों के कब्जे से मुक्त कराया ... जिसमें प्रमुख रूप से हिन्दू जागरण मंच ने खतौली थाने का घेराव किया...साथ ही आरोपीयो और फर्जी शादी कराने वाला काजी के खिलाफ कारवाई की मांग की है... इस मामले के बाद अब कई हिन्दू संगठन सक्रिय हो गए है...
व्यूरो रिपोर्ट
टाइम टी वी न्यूज