मेरापुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव बसईखेड़ा निवासी जागेश्वर दयाल यादव की पत्नी सावित्री देवी ने गांव के ही सुरेश चंद्र यादव, महेश चंद्र, रत वीर सिंह, जगदीश सिंह, अवनी सिंह, प्रवेश कुमार, प्रदीप कुमार, मंतोष, राजेश कुमार, दलबीर सिंह के विरुद्ध जवाबी मुकदमा कायम कराया है।
आरोप है कि बीते 14 अक्टूबर 2021 को सावित्री देवी के बेटे श्यामपाल ने उपरोक्त आरोपी सुरेश चंद्र के खेत से ट्रैक्टर निकाल दिया था।
इसी बात को लेकर सुरेश चंद्र ने सावित्री के घर जाकर गाली गलौज किया सावित्री व उनके परिजनों ने गाली गलौज करने का विरोध किया तभी उपरोक्त सभी आरोपी एक राय होकर हाथों में लाठी,डंडा,टकोरा एवं नाजायज असहले लेकर सावित्री के घर के अंदर घुस गए। और मारपीट करने लगे मारपीट किए जाने से सावित्री देवी के बेटे श्याम पाल व विजयपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं सावित्री देवी के घर के अंदर रखे सामान को भी आरोपियों ने तोड़ दिया।
मालूम हो कि उपरोक्त आरोपी प्रधान पति अवनीश कुमार ने बीते 19 अक्टूबर 2021 को श्याम पाल, प्रेमपाल, विजयपाल, बीरपाल, राहुल, विवेक व पूर्व प्रधान अरविंद कुमार यादव, देवेंद्र यादव के विरुद्ध उपरोक्त घटना का मुकदमा कायम कराया था
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट