चंदौली के चकिया में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, सहायक अभियंता, सिंचाई विभाग, नायब तहसीलदार और थानेदार पहुंचे। जहां ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नदी पर बने बांध का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान बांध में आ रही खामियों को संबंधित विभाग को तत्काल दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि इन्हीं कमियों के वजह से हर साल यहां मौत होती है।.इतना ही नहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बैरिकेडिंग, पुलिस बंदोबस्त, वाहनों के आवागमन को संचालित करने और भीड़ पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया। साथ ही मजिस्ट्रेट ने थानेदार को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस की ड्यूटी बांध पर लगाई जाए। जिससे यहां आने वाले सैलानी बांध के नीचे स्नान न कर सके..।
व्यूरो रिपोर्ट
टाइम टी वी न्यूज