फर्रुखाबाद ब्रेकिंग । पुलिस के सिपाहियों पर अपरहण का लगा आरोप
जन सुबिधा केंद्र के मालिक रंजीत का पुलिस के सिपाहियों ने किया अपरहण
12 घंटे तक ब्यापारी को अपनी कार में घुमाते रहे सिपाही
अपरहण का आरोप लगाने बाले पीड़ित युवक के पेटीएम से सिपाहियों ने डालबाया 3 हजार का डीजल
थाना मेरापुर छोड़ कोतवाली सदर के आवास विकास चौकी मे ब्यापारी को किया बंद
ब्यापारी के परिजनों से 2 लाख रुपये की गई मांग
जिले मे पुलिस की बसूली का अड्डा बनी कोतवाली फर्रूखाबाद
गोरखपुर बुलंदशहर की घटनाओं के बाद भी जिले मे खुलेआम हो रही बसूली की घटनाएं
पीड़ित युवक के पिता ने बीजेपी बिधायक सुशील शाक्य को दी घटना की जानकारी
बिधायक ने चौकी पहुँच पीड़ित युवक को छुड़बाया
बीजेपी विधायक ने भी पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सबाल
जिले में कुछ पुलिस कर्मी संगठित गिरोह के रूप में कर रहे काम
बीजेपी विधायक से आरोपी पुलिस कर्मियों पर अपरहण का मुकदमा लिखाने की सिफारिश
सिपाही कपिल यादव और रिंकू यादव अचरा चौकी पर है तैनात
पुलिस अधिकारी मामले की लीपापोती करने मे लगे
थाना मेरापुर क्षेत्र का मामला
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट