जल जीवन मिशन के तहत जन जागरण रैली का आयोजन किया
जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत नरायनी (खैरपुर) में प्रधान अवनीश द्वारा द्वारिका प्रसाद जन कल्याण समिति (कासगंज) का आयोजन किया ।
जिसका सुभारम्भ अवनीश कुमार प्रधान ने किया।
उन्होंने ग्राम वाशियों से कहा जल को हमें बचाना है। बैठक मे कार्डिनेटर सफीक अहमद सारिक अली ने जल को कैसे बचाएं और जल जीवन मिशन के बारे में बताया।
इस मिशन का उद्देश्य 2024 तक हर घर नल से जल है। 2024 तक ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक परिवार को टेप कनेक्सन दिया जाएगा।
व्यूरो रिपोर्ट
टाइम टी वी न्यूज
कासगंज