कासगंज-बहुजन नायक मान्यवर कांशी राम साहब की 15वीं पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/ जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय उप महासचिव डॉ0नरेश कुमार के आवास पर श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बारी बारी से पदाधिकारियों एवं अनुयायियों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने अपने विचार व्यक्त किए
राजवीर सिंह गौतम ने बताया कि मान्यवर साहब ने अपना पूरा जीवन मिशन को गति देने में लगा दिया हम सब लोगों को इस बात का प्रण लेना चाहिए कि मान्यवर साहब ने कारवां को इतना आगे बढ़ाया तो हम क्यों नहीं बड़ा सकते वही साथ ही साथ डॉ0 नरेश कुमार ने कहा करोड़ों करोड़ों लोगों के हृदय में बसने वाले मान्यवर कांशी राम साहब आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके संघर्षों पर हम चलने को तैयार हैं और कहा मान्यवर तेरी नेक कमाई तूने सोती कौम जगाई, 'जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी" का नारा देकर समाज की आंखें खोली तथा पूर्ण बहुमत में सरकार बनाने का काम किया और कहा हम संकल्प लेते हैं कि मान्यवर साहब के पद चिन्हों पर चल कर समाज को जगाने के लिए कटिबद्ध रहेंगे, इस कार्यक्रम में संगठन के प्रांतीय उप महासचिव डॉ0नरेश कुमार ,राजवीर सिंह गौतम ,जयवीर सिंह, नंदकिशोर होशियार सिंह जी मुकेश सिंह अध्यापक अशोकनगर भूपेंद्र सिंह जी, धर्मेंद्र सिंह स्टेनो एवं कमलेश कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे