कासगंज जनपद के विधानसभा क्षेत्र कासगंज के गांव नगला भूपाल गड़ी, कुढार , दौकेली मोती नगला ,भाऊपुर, तोलकपुर गांव में किया आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जन संवाद कार्यक्रम ,जनसंवाद कार्यक्रम कर मांगे केजरीवाल जी के लिए वोट ,विधानसभा प्रभारी मानपाल सिंह कश्यप एवं जिला मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत की अगुवाई में संपन्न हुआ जनसंवाद कार्यक्रम ,जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों को दिल्ली सरकार के द्वारा दी गई मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई
उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर किसानों को खाद बीज मुक्त एवं पुराना बकाया बिल माफ करने जैसी योजनाओं के बारे में बताया गया जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ,इस दौरान मुख्य रूप से रामवीर ठाकुर राजवीर कश्यप रामवीर कश्यप होलू भाई वीरेश अरुण अर्जुन कश्यप धर्मेंद्र कश्यप राजेश कश्यप प्रेमपाल संजय सिंह राजपूत मनोज कुमार शाक्य यादव अनिल कुमार यादव सुरेश यादव राकेश यादव मोतीलाल राजपूत होतीलाल सुनील कश्यप रवि यादव वेदव्रत रामजीलाल हर्ष आदि मौजूद रहे।