यूपी में धर्मान्तरण का दूसरा मनगढ़ंत मामला सामने आया है......बता दें कि बुलंदशहर में रहने वाला युवक पर धर्मान्तरण को लेकर अफवाहे उड़ाई जा रही है....
दरअसल, मुस्लिम मुहल्ले में रहने वाले युवक पर उसके परिजन आरोप लगा रहे है कि इस युवक ने धर्म परिवर्तन किया है...जिसके बाद झूठी अफवाहों के चलते पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया...लेकिन उसके बाद पुलिस ने जब युवक को मीडिया के सामने पेश किया तो युवक ने कहा कि मेरे खिलाफ षडयंत्र रचा गया है...मैने कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया ...साथ ही युवक ने कहा कि मेरे आठ बीघा जमीन को मेरे चाचा हड़पना चाहता है...इसलिए धर्मांतरण जैसी अफवाह को हवा दी जा रही है...वहीं इस पूरे मामले पर SSP सन्तोष कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है... धर्मांतरण के पीछे षड्यंत्र था... इस षड्यंत्र के पीछे कौन कौन लोग हैं, उनकी जांच की जा रही है...फिलहाल युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है...साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है....।