जनपद कासगंज-फरीदपुर गांव के प्रधान ने चलाया सफाई अभियान , इस कार्य को देख लोगों के खिले चेहरे - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जनपद कासगंज-फरीदपुर गांव के प्रधान ने चलाया सफाई अभियान , इस कार्य को देख लोगों के खिले चेहरे

 जनपद कासगंज के ग्राम पंचायत फरीदपुर में ग्राम प्रधान खुशीराम सगर ने कई सराहनीय कार्य किये हैं। वहीं आज जब मीडिया कर्मियों ने देखा तो ग्राम प्रधान गांव की साफ सफाई  कार्य कराते नजर आए सफाई कार्य लगातार प्रगति पर देखने को मिला।





इस शिक्षित प्रधान के कार्यों से ग्रामवासी भी काफी खुश हैं। और ये उम्मीद हैं कि आगे भी इनका सराहनीय व विकास कार्यों में पूर्णतः योगदान रहेगा। इतना ही नहीं ये ग्राम प्रधान जनता के सुख दुख में सदैव ततपर रहते हैं।ऐसे प्रधान की जनता को जरूरत है।


व्यूरो रिपोर्ट-RK वर्मा


Time tv news 


Kasganj

Post Top Ad