पूरा जनपद जूझ रहा डेंगू,मलेरिया ,चिकनगुनिया एवं वायरल बुखार की चपेट से - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पूरा जनपद जूझ रहा डेंगू,मलेरिया ,चिकनगुनिया एवं वायरल बुखार की चपेट से

 *संचारी रोगों से निपटने हेतु बैठक हुई संपन्न* 

          कासगंज/पटियाली:-पूरा जनपद डेंगू,मलेरिया ,चिकनगुनिया एवं वायरल बुखार की चपेट से जूझ रहा है जनपद के किसी भी छोटे या बड़े डॉक्टर के पास बहुत बड़ी तादाद में मरीजों की संख्या जमा हो रही है इस गंभीर समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने आनन-फानन में महत्वपूर्ण बैठकें कर संचारी रोगों से निपटने की रणनीति बनाई है


उसी क्रम में आज ब्लॉक संसाधन केंद्र पटियाली पर शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसमें जनपद में पनप रही बीमारियों से निपटने के लिए प्रत्येक प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक को नोडल प्रभारी बनाया गया है यह जागरूकता अभियान 18 अक्टूबर से 17 नवंबर तक अनवरत चलेगा, विद्यालय में बच्चों को शपथ ग्रहण का आयोजन भी कराया जाएगा ,सभी स्कूलों में निर्धारित तिथि पर रैली निकाली जाएगी, एसएमसी सदस्यों एवं अभिभावकों के साथ बैठक कर उनको जागरूक किया जाएगा जिसमें संचारी रोग के होने के कारण एवं उनसे बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा सही तरीके से हाथों की धुलाई कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जलभराव को रोकने के लिए प्रेरित किया जाएगा बच्चों को बुखार,पेयजल व शौचालय का सही उपयोग करने के बारे में बताया जाएगा सभी स्कूलों में स्वच्छता कार्यक्रम कर बच्चों को प्रेरित किया जाएगा तथा स्कूलों में प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी संचारी क्लास भी आयोजित कराई जाएगी यह कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया तथा प्रण लिया कि जनपद में संचारी रोग रोकने के लिए लोगों को जागरूक कर भरकस प्रयास किया जाएगा,

Post Top Ad