ललितपुर में इन दिनों नगर पालिका में भ्रष्टाचार चरम पर है.. दरअसल कोरोना कर्फ्यू के दौरान नगर नगर पालिका अध्यक्षा,कर्मचारी और दुकानदार नगर पालिका से परमीशन लिए बिना सरकारी जमीन पर बनी दुकान को दोबारा तोड़कर फिर से निर्माण करा लिया हैं ।
.वहीं इस मामले में नगरपालिका अधिकारी निहाल चन्द्र ने कहा कि दुकान का निर्माण बिना नगर पालिका की परमीशन लिए कराया जा रहा है... किरायेदार को नोटिस दिया जा रहा है... तो वहीं दुकान बनने की कहानी में उस समय एक नया मोड़ आया...जब नगर पालिका में भ्रष्टाचार की पोल खोलता एक बीडियो वायरल हुआ...वायरल वीडियो में नगर पालिका कर्मचारी के बारे में दुकानदार कहता हुआ नजर आ रहा है कि हर रोज 6000 रुपये लेकर नगर पालिका कर्मचारी खुद बैठकर दुकान का निर्माण कराता है....फिलहाल इस पूरे मामले में जांच की जा रही है...
व्यूरो रिपोर्ट
टाइम टी वी न्यूज