मथुरा में हिन्दू धर्म संस्कृति चेतना सभा का आयोजन किया गया - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

मथुरा में हिन्दू धर्म संस्कृति चेतना सभा का आयोजन किया गया

             मथुरा में हिन्दू धर्म संस्कृति चेतना सभा  का आयोजन किया गया।.जिसमें डासना स्थित देवी मन्दिर के महन्त यति नरसिंहा नन्द सरस्वती पहुंचे...जहां नरसिंहा नन्द सरस्वती का स्वागत किया गया.


.वहीं इस सभा में महन्त यति नरसिंहा नन्द सरस्वती ने कहा कि हिन्दू समाज को जाति-पांति का भेद त्याग कर धर्म और समाज की रक्षा के लिए आगे आना  चाहिए....साथ ही उन्होनें  सनातन धर्म के अस्तित्व को बचाने की सलाह भी दी....  इस अवसर पर हिन्दूवादी नेता और कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी सुमेधानंद जी ने की... वहीं इस सभा में स्वामी सुमेधानंद महाराज, विपुल चैतन्य ब्रह्मचारी, नागेंद्र गौड, योगेशानंद सरस्वती, नवलगिरी महाराज, हरिशरण जी महाराज सभी मौजूद रहे...

Post Top Ad