मेरापुर फर्रुखाबाद। पूर्व कानूनगो रामनरेश यादव ने पुनपालपुर निवासी अहिलकार राजपूत की भोगांव मार्ग के किनारे संकिसा स्थित वेश कीमती भूमिधर जमीन पर नींव का निर्माण करवाकर अवैध कब्जा कर लिया है। घटना की शिकायत अहिलकार ने अपर जिलाधिकारी फर्रुखाबाद से की है। अपर जिला अधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को जांच करने के आदेश दिए हैं।
पूर्व में राम नरेश यादव संकिसा में कानूनगो के पद पर तैनात रह चुके हैं उसी समय रामनरेश ने पुनपालपुर निवासी राम भरोसे जाटव की खाता संख्या 156/1 में अपने नाम बैनाम करा लिया था।
रामनरेश की भूमि खाता संख्या 156/2 के पश्चिम ओर खाता संख्या 156/1 में है।
अहिलकार ने बताया कि रामनरेश ने मेरी जमीन पर दबंगई के वल पर अबैध कब्जा कर नींव का निर्माण करा लिया है।जबकि मेड़ बंदी का मुकदमा उप जिलाधिकारी न्यायालय में चल रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट