जनपद एटा
थाना पिलुआ के गांव बमनई में आज सुबह एक युवक का शव तालाब के किनारे पड़ा मिला।
लोगों ने थाना पिलुआ पुलिस को सूचना दी तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने मौका मुआयना किया।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक यह शव गांव भूपालपुर के वनवारी लाल का पाया गया। वनवारी लाल मानसिक रूप से सही नहीं थे और आंखों की रोशनी भी कम हो चुकी थी। जब चाहे तब घर से बाहर निकल जाते थे । 8 नवम्बर की शाम को बनबारी लाल खाना खाकर निकल गए जब काफी समय बाद देर रात तक घर वापस नही आये तो घर वालों ने ढूंढना शुरू कर दिया। लेकिन वनवारी लाल का कहीं पता नहीं चला।
आज सुबह पास के ही गांव बमनई में उस समय सनसनी का माहौल बन गया जब लोग गांव में स्थित तालाब के किनारे से गुजर रहे थे तभी अचानक एक सव पर नजर पड़ी। जब कुछ लोगों ने पहचाना और बताया कि यह भूपालपुर के वनवारी हैं। तब वनवारी लाल के परिजनों को सूचित किया कुछ समय बाद मृतक के परिजन भी वहां पहुंच गए। परिवार में छाया मातम।
एटा से सतेंद्र राजपूत की रिपोर्ट