ब्यूरो रिपोर्ट - दी एस शिशोदिया
पिछले कई दिनों से जनपद में चर्चा का विषय बनी है एम एक्स प्लेयर की वेब सीरीज दशानन उसकी वजह यह है कि इस वेब सीरीज की शूटिंग एटा में ही हुई है। तथा शिकोहाबाद रोड स्थित गंगनपुर के शिवा चौधरी पुत्र मनोज यादव इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर हैं। जनपद का नाम रोशन करने के साथ-साथ वह यहां के स्थानीय लोगों को भी बड़े पर्दे पर काम करने तथा सीखने का अवसर दे रहे हैं तथा दशानन में एक विलेन की
भूमिका में भी है। शिवा चौधरी के अलावा एटा के आनंद यादव, एवरन शर्मा ने भी फिल्म में अभिनय किया है। इस फिल्म के डायरेक्टर अमितरमांजी कुमार है जो कि भोजपुरी के बड़े अभिनेता हैं "इंसाफ बनल कोहराम" जैसी सुपरहिट फिल्मों के अभिनेता हैं अमितरमांजी कुमार तथा शिवम यादव इस फिल्म के एडिटर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं, वन थौट फिल्म्स और इसपार्किंगहॉट्स के बैनर तले शिवा चौधरी की अगली फिल्म "दानव" की शूटिंग जनवरी से शुरू हो रही है जो कि मुंबई, हरियाणा तथा एटा में होना तय हुई है। मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर सुशील कुमार शैलू चौधरी भी हो सकते हैं तथा बॉलीवुड का कोई बड़ा चेहरा भी नजर आ सकता है, तथा एटा से भी कुछ ऑडिशन चल रहे हैं तो निश्चित रूप से तय है कि कोई ना कोई कलाकार एटा से भी चुने जाएंगे, जिसमें एटा जिले के सुन्ना गांव से विशाल तूफानी का चयन हो चुका है जनपद के लिए यह भी गौरव की बात है कि एटा के शिवा चौधरी द्वारा बनाई गई वेब सीरीज दशानन एटा ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की पहली वेब सीरीज है जो एम एक्स प्लेयर पर धमाल मचाए हुए हैं।