राष्ट्रीय लोधी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डोरीलाल जनपद कासगंज मैं विजय राजपूत के आवास आवास विकास पर बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डोरीलाल ने कहा संगठन के प्रत्येक व्यक्ति को संगठन के प्रति सक्रिय रहते हुए एकजुट की भावना दिखाते हुए संगठन के प्रति कार्य करना चाहिए युवाओं के अंदर वह शक्ति है जो संगठन को नई दिशा दे सकते हैं वर्तमान में संगठन को नया रूप देने के लिए हमें तन मन धन से संगठन के प्रति समर्पित रहना पड़ेगा जिला अध्यक्ष
फर्रुखाबाद श्यामसुंदर उर्फ लल्ला( सभासद नगर पालिका एवं सदस्य योजना समिति )ने कहा युवा ही संगठन की कुंजी है बिना युवाओं के संगठन में नई दिशा नहीं आ सकती युवा ही संगठन को नई दिशा दे सकता है हम सबको संगठित होकर संगठन को मजबूत करना होगा इस अवसर पर विजय राजपूत ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया इस अवसर पर श्री वेद राम वर्मा शैलेंद्र राजपूत मीडिया प्रभारी शिवम राजपूत संगठन मंत्री कौशलेंद्र राजपूत नगर अध्यक्ष राजू राजपूत सह मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम राजपूत उपाध्यक्ष के अलावा अन्य लोग थे