राष्ट्रीय लोधी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डोरीलाल एवं फर्रुखाबाद जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ लल्ला सभासद के कासगंज आगमन पर स्वागत - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

राष्ट्रीय लोधी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डोरीलाल एवं फर्रुखाबाद जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ लल्ला सभासद के कासगंज आगमन पर स्वागत

    राष्ट्रीय लोधी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डोरीलाल जनपद कासगंज मैं विजय राजपूत के आवास आवास विकास पर बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष  डोरीलाल ने कहा संगठन के प्रत्येक व्यक्ति को संगठन के प्रति सक्रिय रहते हुए एकजुट की भावना दिखाते हुए संगठन के प्रति कार्य करना चाहिए युवाओं के अंदर वह शक्ति है जो संगठन को नई दिशा दे सकते हैं वर्तमान में संगठन को नया रूप देने के लिए हमें तन मन धन से संगठन के प्रति समर्पित रहना पड़ेगा  जिला अध्यक्ष 



फर्रुखाबाद श्यामसुंदर उर्फ लल्ला( सभासद नगर पालिका एवं सदस्य योजना समिति )ने कहा युवा ही संगठन की कुंजी है बिना युवाओं के संगठन में नई दिशा नहीं आ सकती युवा ही संगठन को नई दिशा दे सकता है हम सबको संगठित होकर संगठन को मजबूत करना होगा इस अवसर पर विजय राजपूत ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया इस अवसर पर श्री वेद राम वर्मा शैलेंद्र राजपूत मीडिया प्रभारी शिवम राजपूत संगठन मंत्री कौशलेंद्र राजपूत नगर अध्यक्ष राजू राजपूत सह मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम राजपूत उपाध्यक्ष के अलावा अन्य लोग थे

Post Top Ad