बनबिभाग के डिप्टी पूरनसिंह का बड़ा घोटाला आया सामने - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

बनबिभाग के डिप्टी पूरनसिंह का बड़ा घोटाला आया सामने


जनपद कासगंज


किसी का दिल दुखाना बहुत बड़ा गुनाह होता है उससे भी बड़ा गुनाह किसी की जमा की गई एक एक पूंजी की ठगी करना । किसी का कोई काम कराने का झांसा देकर उससे पैसे ठगे जाते हैं खास कर किसी गरीब का तो उसकी सजा तो होनी चाहिए। 



हाल ही में एक मामला सामने आया है जहाँ उत्तर प्रदेश कासगंज के बनबिभाग में डिप्टी के पद पर तैनात पूरन सिंह पर ठगी का आरोप है। जिन्होंने शिशुपाल निवासी नगला खार अमांपुर कासगंज के एक ठेकेदार से पेड़ों के कटान की परमिशन का झांसा देकर 36000 रुपये की ठगी कर भागते बने। शिशुपाल ने मीडिया से रूबरू होकर अपनी दर्द भरी दास्तान बयां की और बताया कि डिप्टी पूरनसिंह ने 50000 हजार रुपये मांगे थे लेकिन 36000 जमां कर दिए लेकिन कोई काम नहीं कराया , वहीं वासुदेव (गवाह) ने भी बताया कि मेरे सामने पूरन को 36000 रुपये दिए। पीड़ित ने जब काम ना होने पर रुपये बापस मांगे तो उल्टा झूठा केस में 



फंसाने की धमकी दे डाली। पीड़ित न्याय के लिए भटक रहा है , क्या मिल पायेगा पीड़ित को न्याय क्या होगी ऐसे ठगों के खिलाफ कार्यवाही।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि ऐसे कई लोगों से ठगी की है इस शख्स ने।

Post Top Ad