उदयवीर सिंह पुत्र चतुरि सिंह नि० इतवार पुर थाना सहावर जनपद कासगंज का रहने वाला है और पंचायत राज विभाग में सफाई कर्मचारी के पद पर ग्राम पंचायत गनेषपुर पर तैनात है। अनुसूचित जाति जाटव है।
सहायक विकास अधिकारी (पं0) सहावर के आदेशानुसार दिनांक 07.10.2022 को समय सुबह लगभग 11ः00 बजे प्रार्थी एंव साथी अमरीष कुमार के साथ ग्राम बोड़ा नगरिया के ग्राम बोड़ा में सफाई कार्य कर रहे थे। तभी ग्राम बोड़ा निवासी श्री अवधेष कुमार पुत्र श्री पप्पू सिंह, श्री आषू पुत्र श्री देवेन्द्र सिंह, श्री कल्लू पुत्र श्री चौखेलाल आदि लोगो द्वारा कर्मचारियों से अपने घर में बनी व्यक्यिगत नाली की सफाई करने के लिए दबाव बनाने लगे। मना करने पर जाति सूचक गालियॉ देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करके कहने लगे सालो भंगी आज हमारे घर पर सफाई किये बिना यहॉ से अपने घर वापिस नही जा पाओगे। डण्डा दिखाकर हमें डराने लगे ।
प्रार्थी ने तभी फोन कर तैनाती पंचायत सफाई कर्मचारी श्री धर्मेन्द्र कुमार को मौके पर बुला लिया । इसके बाद भी उपरोक्त आरोपी लगातार गन्दी-गन्दी और जाति सूचक गालियॉ देेते रहे और बिना सफाई कार्य किये ही गांव से भगा दिया । कहॉ की सालो गांव से भाग जाओ नही तो तुम्हे जान से मार देंगे। तुम्हारी नौकरी खा लेंगे। जिसकी कुछ विडियो रिकार्डिग पीड़ित के पास है।
उपरोक्त घटना से पीड़ित और उसके साथी बहुत ही भयभीत है । पीड़ित के मान-सम्मान को ठेस पहुॅची है और सरकारी कार्य में बॉधा भी डाली गई है ।
पीड़ित ने उक्त प्रकरण में जाति सूचक गाली देने की सुसंगत धाराओं एंव सरकारी सेवकों से अभद्र व्यवहार करने,जान से मारने की धमकी देने,सरकारी कार्यो में बॉधा उत्पन करने के तहत आई0पी0सी0 की धारा 504,354,506 में मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की है।