कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती जब पति पत्नी सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाते हैं तो एक दूसरे की फिक्र रखना उनका कर्तव्य हो जाता है ।
कभी कभी पति अपनी पत्नी के लिये कुछ ऐसा करता है जिससे पत्नी को और खुशी मिले। ऐसा ही एक प्यार का मंजर रेलगाड़ी में देखने को मिला जहां ट्रैन में एक 50 साल का व्यक्ति अपनी पत्नी के पैरों में नेल पेंट लगा रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जो कि वीडियो साइड में बैठे पैसेंजर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
एक दिलीप सोलंकी नाम से इंटग्राम आई डी से वीडियो वायरल हुआ था। यह 50 साल का व्यक्ति पत्नी के प्यार में इतना मगन होकर नेल पेंट लगा रहा था कि इसे कोई फर्क नहीं कि उसे कोई और भी देख रहा है। वाइरल वीडियो में लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। लोग इस प्यार को देख काफी खुश हो रहे हैं।