2025 में होगा चीन vs अमेरिका के बीच महासंग्राम! अमेरिकी वायुसेना जनरल के बयान से दुनिया हैरान - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

2025 में होगा चीन vs अमेरिका के बीच महासंग्राम! अमेरिकी वायुसेना जनरल के बयान से दुनिया हैरान

अमेरिका व चीन के बीच 2 साल के अंदर महायुद्ध होने की संभावना जताई जा रही है। अमेरिकी वायुसेना के शीर्ष जनरल के दावे के बाद से दुनिया हैरान हो गई है। जनरल माइक मिनिहान ने कहा है कि साल 2025 में अमेरिका और चीन के बीच महायुद्ध छिड़ सकता है।


उन्होंने इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को मेमो भी भेजा है और कहा है कि चीन की तानाशाही जिस तरह से बढ़ रही है उससे किसी भी वक्त युद्ध छिड़ सकता है। उन्होंने सैन्य अधिकारियों से युद्ध की तैयारी शुरू कर देने के लिए कहा है। 


मेरी आशंका गलत हो इसी में भलाई: जनरल माइक मिनिहान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयर मोबिलिटी कमांड के प्रमुख जनरल माइक मिनिहान ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि जो सोच रहा हूं, वो गलत साबित हो। मेरी आशंका गलत हो इसी में दुनिया की भलाई है। मेरी अंतरआत्मा कहती है कि मैं 2025 में युद्ध के मैदान में लड़ूंगा। 


2024 चुनाव के दौरान चीन उठा सकता है फायदा

हालांकि, जनरल के विचार पेंटागन का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं, लेकिन चीन द्वारा ताइवान पर नियंत्रण स्थापित करने के संभावित प्रयास के बाद इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। जनरल मिनिहान ने आगे लिखा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और ताइवान दोनों 2024 में राष्ट्रपति चुनाव कराएंगे और इसी बीच चीन मौके का फायदा उठाकर ताइवान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सकता है। इसके बाद हालात इस तरह के भी बन सकते हैं कि 2025 में अमेरिका और चीन के बीच युद्ध की आशंका बढ़ जाए। 


नैंसी पेलोसी के दौरे से बढ़ गया था तनाव

चीन और अमेरिका के बीच उस समय तनाव और अधिक बढ़ गया जब अमेरिकी सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) अगस्त 2022 में ताइवान के दौरे पर पहुंच गई थीं। पेलोसी के ताइवान दौरे पर चीन ने कड़ी आपत्ति जताई थी। चीन ने ताइवान को खुलेआम धमकी दी थी और उसके क्षेत्र में हवाई अभ्यास भी किया था।

Post Top Ad