होटल में युवती की हत्या कर युवक ने खाया जहर,मौत युवक युवती में पहले आपस में दोस्ती थी, फिर कुछ समय बाद ब्रेकअप हो गया था। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

होटल में युवती की हत्या कर युवक ने खाया जहर,मौत युवक युवती में पहले आपस में दोस्ती थी, फिर कुछ समय बाद ब्रेकअप हो गया था।

 

नई दिल्ली,

 राजधानी के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक युवती की हत्या करने के बाद युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी।

पुलिस को घटना की जानकारी मंगलवार देर शाम को मिली। दोनों के शव होटल के कमरे से बरामद हुए। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस जांच कर रही है।



शुरूआती जांच में पता चला कि पहले युवक और युवती के बीच दोस्ती थी, लेकिन बाद में इनका ब्रेकअप हो गया। आशंका जताई जा रही है कि मंगलवार को युवक ने युवती को मिलने के बहाने होटल बुलाया, जहां उसकी गला रेतकर हत्या करने के बाद खुद जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। मरने वाले युवक की शिनाख्त 21 वर्षीय विमल कुमार वर्मा और युवती की 22 वर्षीय मुस्कान के रूप में हुई है।

*खून से सना चाकू बरामद*

पुलिस को घटनास्थल से जहरीले पदार्थ के अलावा खून से सना चाकू मिला। कमरे और बाथरूम में उल्टी पड़ी मिली। एफएसएल टीम ने इसका सैंपल लिया है। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब सवा 10 बजे से शाम साढ़े 4 के बीच कोई आता-जाता नहीं दिख रहा है। इसलिए वारदात में किसी बाहरी शख्स का हाथ होने से पुलिस इंकार कर रही है।


*होटल मालिक ने दी सूचना*


मंगलवार शाम करीब 5 बजे होटल मालिक ने पुलिस को सूचना दी। कमरे में खून से लथपथ युवती का शव पड़ा था। उसका गला रेता गया था। वहीं जमीन पर युवक अचेत पड़ा था। दोनों सुबह करीब सवा 10 बजे होटल में आए थे।


*यूपी के प्रतापगढ़ का था युवक*


मुस्कान परिवार के साथ जेजे कॉलोनी बवाना में रहती थी। वहीं, युवक विमल मूलरूप से यूपी के प्रतापगढ़ का रहने वाला था। वह किराये पर जेजे कॉलोनी में ही भाई के साथ रहता था। दोनों औद्योगिक क्षेत्र में चप्पल के स्टैप बनाने की फैक्टरी में नौकरी करते थे। एक साथ काम करने से दोनों की दोस्ती हुई। बाद में इनका ब्रेकअप हो गया।


*होटल का सीसीटीवी कब्जे में लिया*


पुलिस ने होटल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और दोनों के मोबाइल कब्जे में ले लिए। इनके परिजनों से पूछताछ कर जांच की जा रही है। इसके अलावा फैक्टरी में काम करने वाले साथी कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।

Post Top Ad