शादी से पहले ही चला गया 22 वर्षीय लाल दुनियाँ छोड़कर - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

शादी से पहले ही चला गया 22 वर्षीय लाल दुनियाँ छोड़कर

 तेज रफ्तार से आ रही मैजिक गाड़ी ने 22 वर्षीय युवक को रौंदा,मौत


जनपद एटा
कौन कब कहाँ दुनियाँ से चला जाये इसका कोई भरोसा नहीं , जब कोई इंसान घर से निकलता है तो यह सोचकर कि मैं अपने जाने वाले स्थान पर सुरक्षित पहुँचूँगा लेकिन किस्मत की बात है कि नहीं पहुंच पाता क्यों कि अचानक हादसों का शिकार हो जाते है। वहीं जनपद एटा से एक मामला सामने आया है जहां एटा से पिलुआ की तरफ तेज रफ्तार से जा रहे एक मैजिक ने विरामपुर निवासी 22 वर्षीय अशोक को रौंद डाला जिससे अशोक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण व परिजन पहुंच गए, परिवार में अशोक की मौत से कोहराम मच गया।



मिली जानकारी के अनुसार अशोक पुत्र राजू निवासी विरामपुर धर्मपाल के यहां चौथामिल पर शटरिंग का काम करता था । वहीं काम करने जा रहा था , आपको बता दें कि अशोक की 1 मई की शादी थी लेकिन शादी से पहले ही अशोक की किस्मत रूठ गई और दुनिया छोड़कर चला गया।

बताया जाता है कि UP 87 T 1950 नम्बर मैजिक में DJ का सामान भरा हुआ था और तेज गति से एटा से पिलुआ की तरफ जा रहा था विरामपुर गांव पर आकर ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और फुटपाथ पर चल रहे अशोक के ऊपर जा पलटा जिससे वह नीचे दब गया ग्रामीण वहां पहुंचे और मिलकर अशोक के ऊपर पलते मैजिक को उठाया लेकिन उससे पहले ही अशोक की मौके पर ही मौत हो गई।

*एटा से सतेंद्र राजपूत की रिपोर्ट*

Post Top Ad