साली बोली जीजा आपको शर्म नहीं आयी,साली ने दिया करारा जबाब जब जीजा ने कही ऐसी बात - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

साली बोली जीजा आपको शर्म नहीं आयी,साली ने दिया करारा जबाब जब जीजा ने कही ऐसी बात

जब शादी में थी काफी रौनक तब शादी वाले दिन जो सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहते हैं, वो सिर्फ दूल्हा और दुल्हन ही होते हैं। हर कोई उनकी एक-एक हरकत को अपने कैमरा में कैद करते हुए दिखाई देता है।


इसके बाद अगर कोई आपको पूरी शादी में लाइमलाइट में रहता हुआ दिखाई देगा, तो वो दुल्हन की बहन यानी दूल्हे की साली (Sister In Law) होती है। शादी में ऐसी कई रस्में होती हैं, जिनको सिर्फ सालियां ही करती हैं। वो दूल्हे की एंट्री से लेकर जूता चुराई रस्म तक अहम योगदान निभाती है। इन सबके बीच अब सोशल मीडिया पर जीजा-साली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आपको इनके बीच हंसी मजाक होते हुए दिखाई देगा।

साली ने रखी अनोखी डिमांड

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जूता छुपाने के बाद जब साली अपने जीजा जी से पैसों की डिमांड करती है, उस समय उसका स्टाइल देखने लायक है। साली अपने जबरदस्त स्वैग से न सिर्फ जीजाजी, बल्कि बारातियों के भी होश उड़ा देती है। जूता चुराई की रस्म के दौरान साली ने जो डिमांड की उससे सुनकर सबके होश उड़ गए। वीडियो में आप जीजा साली को बात करते हुए सुन सकते हैं कि उसने अपने जीजा जी से जूते वापस करने के लिए एक लाख रुपए की डिमांड कर दी। यह सुनकर दूल्हे के होश उड़ गए और उसने घबराते हुए 5000 रुपए देने की बात कही।

इसके बाद साली ने जैसे ही 5000 रुपए वाली बात सुनी तो वो हैरान हो गई। उसने अपने जीजा जी से कहा कि आपको ऐसा कहते हुए शर्म नहीं आई। ये सुनकर दूल्हे ने भी ना कह दिया। लास्ट में जाकर 21 हजार रुपए देने की बात आ गई। ऐसे में सालियां भी अपने जीजू से पैसे लेने को तैयार हो गईं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे इंस्टाग्राम पर weddingbazaarofficial ने शेयर किया है। लोग इस पर अब अपनी प्रतिक्रिया दते हुए नजर आ रहे हैं।


Post Top Ad