बिना शादी के गर्भवती हुई बेटी तो माता पिता ने मिलकर घोंट दिया गला, तेजाब से जलाया शव - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

बिना शादी के गर्भवती हुई बेटी तो माता पिता ने मिलकर घोंट दिया गला, तेजाब से जलाया शव

UP के कौशाम्बी में मंगलवार को नहर से मिले युवती के शव मामले का पुलिस  ने 8 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार ये मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा था, जहां युवती के पिता ने पत्नी के साथ मिलकर दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया.


युवती किसी लड़के से बात करती थी और बिन ब्याही गर्भवती हो गई थी, घर के भीतर से प्रेगनेंसी किट एवं गर्भनिरोधक गोलियां भी बरामद हुई थी, जिसके बाद दंपति ने मिलकर बेटी हत्या कर दी और थाने में उसके लापता होने की तहरीर भी दे दी.

खबर के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेनशाह आलमाबाद निवासी राम नरेश की 21 साल बेटी निशा देवी की मंगलवार सुबह गांव के बाहर एक नहर में सड़ी लाश मिली थी. जिसके बाद पिता रामनरेश को बुलाया गया तो उन्होंने शव की बेटी के रूप में शिनाख्त की. राम नरेश ने बताया था कि 31 जनवरी 2023 की सुबह लगभग 4 बजे उसकी बेटी शौच के लिए घर से निकली थी, तब से वोदोबारा वापस नहीं आई, जिसके बाद 3 फरवरी को मंझनपुर कोतवाली में उसने युवती की गुमशुदगी का केस दर्ज कराया.

पिता ने स्वीकार किया अपना जुर्म

पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो परिजनों पर हत्या का शक हुआ, इसके बाद पुलिस ने युवती के पिता राम नरेश को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो वो टूट गया और अपना जुर्म कुबूल कर लिया. उसने बताया कि उसकी बेटी का किसी से अवैध संबंध था, जिसकी वजह से वो गर्भवती हो गई थी. समाज में उसकी इज्जत नीलाम ना हो, इसलिए उसने पत्नी के साथ मिलकर बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपने भाई गुलाब और रमेश के साथ मिलकर शव को नहर में ले जाकर फेंक दिया था. पहचान छिपाने के लिए निशा के शरीर पर बैटरी का तेजाब भी डाला गया था.

पुलिस ने इस मामले में रामनरेश, पत्नी और उसके दोनों भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. ऑनर किलिंग की इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चारों अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. इसमें जो भी विधिक कार्रवाई है उसे किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि युवती द्वारा मोबाइल फोन पर कई लोगों से बात करने की जो बात सामने आई है उसकी जांच की जा रही है, लेकिन जो घटना का मोटिव है उसके पिता ने यही स्वीकार किया है. पिता अपनी बेटी को ऐसा न करने से मना किया करता था लेकिन बेटी नहीं मानती थी, जिससे उसने गुस्से में आकर घटना को अंजाम दिया है. 


Post Top Ad