सहावर तहसील के ग्राम चंदवा पुख्ता के राशन डीलर सौदान सिंह ने राशन की गाड़ी - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सहावर तहसील के ग्राम चंदवा पुख्ता के राशन डीलर सौदान सिंह ने राशन की गाड़ी

 फेसबुक पर बायरल ख़बर।

सहावर तहसील के ग्राम चंदवा पुख्ता के राशन डीलर सौदान सिंह ने राशन की गाड़ी (ट्रक) से एक बोरी गेहूँ चुराकर ले जा रहे थे, तभी थोड़ी दूर खड़े गाड़ी के लोगों ने उनको देख



 लिया और उनका फोटो खीच लिया, और उनके बोलने उनसे गाली - गलौच करने लगा, और उसका वीडियो, फोटो सब है और फिर बाद मै शराब का सेवन किया और जान से



 मारने और बंद करने की धमकी देने लगा, और वीडियो डेलेट करने का दबाब बनाया और करा भी दी, परंतु जब तक वीडियो व फोटो फॉरवर्ड कर दिय थे, और फिर  )  पुलिस 112 को बुलाया जब उन्होंने अपनी जान बचाई, 




सौदान सिंह के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, और राशन चुराने का आरोप लगना चाहिए और दुकान बंद की जाए ।


सूत्रों की माने तो यह मामला इससे संबंधित हर अधिकारी के सज्ञान में है। पर इस पर किसी भी प्रकार की कायवाही नही की गई है।

Post Top Ad