प्रेमी को बांधा पेड़ से फिर किया प्रेमिका के साथ गैंगरेप,इवनिंग वॉक पर निकला था कपल - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

प्रेमी को बांधा पेड़ से फिर किया प्रेमिका के साथ गैंगरेप,इवनिंग वॉक पर निकला था कपल

 महाराष्ट्र के पालघर से दिल दहला देने वाली बहुत बड़ी खबर सामने आई है. जहाँ शाम को टहलने निकले एक प्रेमी युगल को कुछ अराजक तत्वों ने पकड़ लिया उनमें से दो लोगों ने प्रेमी से सामने ही प्रेमिका के साथ  रेप कर डाला।


घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया। पुलिस से जो जानकारी मिली उस जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार शाम की है. घटना के समय प्रेमी जोड़ा शाम की सैर पर निकला था, लेकिन रास्ते में कुछ मनचलों ने उनको रोक लिया उन्होंने प्रेमी को वहीं एक पेड़ से बांध दिया. आरोपियों में से दो ने प्रेमी के सामने ही उसकी प्रेमिका का रेप किया.


 लड़की को खींचकर ले गए एक सुनसान जगह पर 

पुलिस के मुताबिक आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी कर दी गई है। जहां से उनको 27 मार्च तक के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने प्रेमी के साथ एक पहाड़ी पर टहलने गई थी. यहां आरोपियों और पीड़िता के प्रेमी के बीच पहले तो जमकर बहस हुई फिर हाथापाई हो गई. इसके बाद आरोपियों ने प्रेमी को बीयर खाली बोतल से मारा उसके बाद पेड़ से बांधकर आरोपी लड़की को सुनसान जगह पर खींचकर ले गए. दोनों आरोपियों ने बारी बारी से लड़की के साथ रेप किया. आरोप है कि उन्होंने पीड़िता का पर्स भी जला दिया.


पुलिस द्वरा पेड़ से बंधे प्रेमी को छुड़ाया गया

वहां से छूटकर पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से बंधे प्रेमी को छुड़ाया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Post Top Ad