संवाददाता-आर के वर्मा
कासगंज- पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानों में अवैध जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 10/11.04.2023 की रात्रि में
थाना सहावर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सट्टे की खाईबाडी कर रहे 01 अभियुक्त धर्मेंद्र कुमार पुत्र खूब सिंह नि0 ग्राम मयासुर थाना सहावर कासगंज को सहबाजपुर वाले कच्चे रास्ते से समय करीब रात्रि 21.10 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है तथा मौके 1485 रूपये नकद व सट्टा लगाने की सामग्री बरामद की गई है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहावर पर सार्वजनिक जुआ अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है ।