थाना गंजडुण्डवारा पुलिस ने 04 सटोरियों को दबोचा - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

थाना गंजडुण्डवारा पुलिस ने 04 सटोरियों को दबोचा

कासगंज- पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में


दिनांक 11.04.2023 को थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा आशानन्द की बाउन्डरी वॉल व तालाब के किनारे खड़े झाड़ीदार वृक्ष के पास से समय करीब 19:27 बजे 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी तथा मौके से कुल 4800 रूपये नकद व 52 ताश पत्ता बरामद किये गये । 

          अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गंजडुण्डवारा पर मुकद्दमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।


रिपोर्ट-RK वर्मा

Post Top Ad