कासगंज: नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों में अवस्थित मतदेय स्थलों पर प्रथम भ्रमण कर उसी दिन निर्धारित प्रारूप पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर सम्बंधित तहसील के उपजिलाधिकारी को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 वैभव शर्मा ने उक्त निर्देश जारी करते हुये बताया कि सम्बंधित सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा नगरीय निकाय अमांपुर, सहावर, गंजडुण्डवारा, पटियाली, मोहनपुर, सिढ़पुरा व भरगैन के पोलिंग बूथों का भ्रमण 18 अप्रैल को तथा नगरीय निकाय कासगंज, सोरों व बिलराम के पोलिंग बूथों का भ्रमण 19 अप्रैल 2023 को किया जाना है।
उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये हैं कि तहसील क्षेत्र में अवस्थित मतदेय स्थलों पर नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा जांच कर दी गई रिपोर्ट की गहनता से जांच कराकर मतदेय स्थल पर कोई कमियां हों तो सम्बंधित विभाग से निराकरण कराकर अपनी आख्या प्रस्तुत करें। सम्बंधित प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये गये हैं कि उक्त तिथि पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा भ्रमण करने के समय विद्यालय व कार्यालय खुले रखे जायें।
-------------
निर्वाचन हेतु मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण 15 अप्रैल को।
कासगंज: नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये 15 अप्रैल, 2023 को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन सम्बंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें सभी मास्टर ट्रेनरों की उपस्थिति अनिवार्य है।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक सचिन ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि 20 चयनित सरकारी कर्मचारियों, सहायक अध्यापकों एवं प्रवक्ताओं को कार्मिक प्रशिक्षण दिये जाने हेतु तत्काल प्रभाव से मास्टर ट्रेनर के रूप में तैनात करते हुये उन्हें निर्देशित किया गया है कि जिला प्रशिक्षण अधिकारी से समन्वय कर उनके निर्देशानुसार निकाय निर्वाचन प्रशिक्षण हेतु अपेक्षित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
------------
निर्वाचन बैठक 16 अप्रैल को, मीडिया बन्धु आमंत्रित।
कासगंज: नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन हेतु जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में रविवार 16 अप्रैल, 2023 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे, कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन बैठक आहूत की गई है।
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव शर्मा द्वारा उक्त जानकारी देते हुये बैठक में समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धुओं को आमंत्रित किया गया है।
-----------
डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल को। कलेक्ट्रेट में होगा कार्यक्रम।
कासगंज: डा0 भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म दिवस 14 अप्रैल 2023 को मनाया जायेगा। इस उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट सभागार में 14 अप्रैल को प्रातः 10 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों से अपेक्षा की गई है कि कार्यक्रम में समय से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
-----------
अनु0जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लंबित आवेदनों के निस्तारण हेतु समयसारिणी तय।
कासगंज: अनु0जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद के कतिपय शिक्षण संस्थानों एवं विश्वविद्यालय स्तर पर छात्रवृत्ति आवेदन पत्र अग्रसारित न होने, विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों, संस्थाओं की प्रमाणितकता को सत्यापित न किये जाने के कारण छात्र छात्राओं के छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति से सम्बंधित डाटा पर कोई कार्यवाही संभव न होने की स्थिति में भारत सरकार द्वारा अनु0जाति व अनु0जनजाति छात्रों के लिये पोर्टल खोले जाने हेतु समय सारिणी तय कर दी गई है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि शिक्षण संस्थानों द्वारा 17 से 19 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करने तथा पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसाति किये जायेंगे। 03 मई से 13 मई 2023 तक छात्र छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान में जमा की जायेगी तथा विद्यालयों द्वारा संलग्न अभिलेखों का मिलान कर ऑनलाइन सत्यापित कर अग्रसारित किया जाना है। इस अवधि में वार्षिक परीक्षा फल या सेमेस्टर होने पर छात्र अपने पूर्व आवेदन पत्र का नवीनीकरण कर सकेंगे।
-------------