25 अप्रैल, 2023
03 नगर पालिका परिषद व 07 नगर पंचायतों के 158 वार्डों के 2,43,502 मतदाता 11 मई को करेंगे मतदान, 13 मई को होगी मतगणना।
कासगंज: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के लिये जिले की 03 नगर पालिका परिषद व 07 नगर पंचायतों के कुल 158 वार्डों के 2,43,502 मतदाताओं द्वारा 11 मई 2023 को मतदान किया जायेगा। जिसके लिये जिले में 106 मतदान केन्द्र तथा 294 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। मतगणना 13 अप्रैल 2023 को कृषि उत्पादन मण्डी समिति अमांपुर रोड, कासगंज में कराई जायेगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवारों द्वारा नाम वापिसी का समय गुरूवार 27 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगा। प्रतीक आवंटन का कार्य 28 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य समाप्ति तक होगा। मतदान 11 मई को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 6 बजे तक तथा मतगणना 13 मई 2023 को प्रातः 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी।
नामांकन स्थल श्री गणेश इंटर कालेज कासगंज में नगर पालिका परिषद कासगंज, नगर पालिका परिषद सोरों एवं नगर पंचायत बिलराम के प्रत्याशियों, नामांकन स्थल श्री भागवत राष्ट्रीय इण्टर कालेज पटियाली में नगर पालिका परिषद गंजडुण्डवारा, नगर पंचायत पटियाली, मोहनपुर, सिढ़पुरा एवं नगर पंचायत भरगैन के प्रत्याशियों तथा नामांकन स्थल तहसील मुख्यालय सहावर में नगर पंचायत अमांपुर एवं सहावर के प्रत्याशियों हेतु प्रतीक आवंटन तक की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जायेगी।