12 अप्रैल, 2023
कासगंज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जनपद में तैनात समस्त प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन सम्बंधी सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जायें। निर्वाचन कार्यों को समयबद्धता के साथ व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें तथा राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी दशा में कोई शिथिलता न बरती जाये। सभी अधिकारी अपने मोबाइल नम्बर हर समय चालू हालत में रखें। अपने वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय बनाते रखते हुये सभी कार्य समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान व मतगणना कार्मिकों व उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था, मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग, वीडियाग्राफी एवं सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, प्रत्याशियों के व्यय लेखा की जांच करने, मतपत्र, स्टेशनरी, मतदाता सूची, मतपेटिका व्यवस्था, कन्ट्रोल रूम, आदर्श चुनाव आचार संहिता का शतप्रतिशत पालन कराने, स्ट्रांग रूम, संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदेय स्थलों की निगरानी, सोशल मीडिया की निगरानी, प्रेक्षक व्यवस्था, टैण्ट बैरीकेटिंग, विद्युत एवं साउण्ड व्यवस्था, मतदान व मतगणना कार्मिकों की चिकित्सा व्यवस्था, दूरसंचार व्यवस्थाओं सहित समस्त चुनावी व्यवस्थाओं के लिये अलग अलग अधिकारी तैनात कर दिये गये हैं। समस्त प्रभारी अधिकारी अपने अपने दायित्वों के प्रति पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। आवंटित कार्यों के सम्बंध में आयोग से समय समय पर प्राप्त दिशा निर्देशों को तत्काल उपलब्ध करा दिया जायेगा। कार्यों को समय से पूर्ण करने के लिये सभी अधिकारी अपने स्तर से आवश्यक व्यवस्थायें करना सुनिश्चित करें। कहीं कोई समस्या हो तो अपर जिलाधिकारी से तत्काल संपर्क कर समस्या का निराकरण करा लें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी वैभव शर्मा, सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा समस्त प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
--------------
*अम्बेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को बन्द रहेंगी शराब की दुकानें।*
कासगंज: डा0 भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/लाइसेंस प्राधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा संयुक्त आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 59 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये आदेश जारी किये हैं कि 14 अप्रैल 2023 को जनपद की समस्त प्रकार की थोक व फुटकर बिक्री, मदिरा व भांग की दुकानें, एफ0एल0-41 पूर्णतः बन्द रहेंगी। इस आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाये। इस बन्दी के सम्बंध में अनुज्ञापियों को कोई भी प्रतिफल देय नहीं होगा।
*अदेयता एवं जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले कार्यालय अवकाश दिवसों में भी खुले रहेंगे।*
कासगंज: अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी नगरीय निकाय डा0 वैभव शर्मा ने जनपद के समस्त तहसीलदारों तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों को निर्देश दिये हैं कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेशों के अनुपालन में जनपद में नगरीय निकायों की अदेयता तथा जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले कार्यालय नामांकन अवधि में सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी खुले रहेंगे ताकि प्रत्याशियों को उक्त प्रमाणपत्रों को प्राप्त करने एवं नामांकन करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
*रिपोर्ट-RK वर्मा*