पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासंगज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में आगामी चुनावों के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्र एवं शस्त्र फैक्ट्री के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस द्वारा
दिनांक 23/24.04.2023 की रात्रि में अभियुक्त राकेश पुत्र रामखिलौनी निवासी ग्राम लहरा थाना सोरों जनपद कासगंज उम्र 38 वर्ष को कुष्ठ आश्रम चौराहे से 30 मीटर लहरा की तरफ से समय करीब 21:15 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना सोरों पर मुकद्दमा पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।