कासगंज-प्रशासन को जागृत करने के लिए बी एम के यू द्वारा ढिलावली धरना स्थल पर किया हवन, - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज-प्रशासन को जागृत करने के लिए बी एम के यू द्वारा ढिलावली धरना स्थल पर किया हवन,

 

कासगंज, बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन के तत्वावधान में गांव की समस्याओं को लेकर  30 मार्च 23 रामनवमीं से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के 26 वें दिवस को प्रशासन द्वारा संज्ञान न लेने पर प्रशासन को जागृत करने के लिए बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन व क्षेत्रवासियों के सहयोग से धरना स्थल पर हवन का आयोजन किया गया और इसमें प्रशासन को भी बुलावा भेजा लेकिन प्रशासन द्वारा इसका भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया और


इससे पूर्व में भी गांव के बच्चियों द्वारा रैली निकालकर जिलाधिकारी महोदया से ग्राम भ्रमण के लिए रैली निकालकर अपील की गई थी लेकिन इसका भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया है इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनार सिंह वर्मा द्वारा कहा गया कि हम अपना कार्य संवैधानिक तरीके से करते रहेंगे और जब तक गांव की समस्याओं का समाधान नहीं होता तब तक धरना जारी रहेगा यज्ञ सम्पन्न कराने वाले पंडित श्री नीरज शास्त्री जी ने कहा कि किसानों की मांग पर प्रशासन को जागृत करने हेतु आज़ यज्ञ में आहुतियां देकर किसानों ने ईश्वर से प्रार्थना किया कि वह सद्बुद्धि दें इस अवसर पर मुख्य रूप से डाक्टर हुकुम सिंह, महेन्द्र सिंह,लाल सिंह,भुलासी राम, नेतराम,मोहर श्री, हेमलता देवी,रामबेटी सहित सैकड़ों किसान देवता मौजूद रहे

Post Top Ad