कासगंज: नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देषानुसार बी0ए0वी0 इंटर कालेज, कासगंज में, 11 मई 2023 को होने वाले मतदान के लिये नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी निर्वाचन कार्मिक सचिन द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से प्रथम प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। निर्वाचन प्रशिक्षण 26 अप्रैल को भी दोनों पालियों में दिया जायेगा। समस्त कार्मिकों को आयोग के दिशा निर्देशों की भलीभांति जानकारी देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे समस्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिकों से कहा कि निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ निभायें। सभी पोलिंग पार्टियों को निर्धारित वाहन से ही मण्डी परिषद कासगंज से सम्बंधित मतदेय स्थल के लिये रवाना होना है और मतदान के बाद निर्धारित वाहन से ही वापस मण्डी परिषद में ही आकर मतपेटिकायें, आवश्यक प्रपत्र एवं लेखा सामग्री जमा करनी है। मतदेय स्थल पर पहुंच कर किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें।
उन्होंने कहा कि मतपत्र, मतपेटिकाओं, मतदाता सूची, सील, स्टेशनरी, मतपत्र लेखा बनाने, पीठासीन की डायरी, टैण्डर वोट आदि के सम्बंध में नियमों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। कोई भी शंका हो तो उसका निवारण कर लें। निर्वाचन आयोग के नियमों का अच्छी तरह से अध्ययन कर उनका पालन करें। ध्यान रहे मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गलती न होने पाये।
-----------
आज भी होगा मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण। अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही।
कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक सचिन ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में मतदान हेतु तैनात पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम निर्वाचन प्रशिक्षण आज 26 अप्रैल 2023 को भी बीएवी इंटर कालेज, सोरों रोड, कासगंज पर दो पालियों में प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक तथा अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक कराया जायेगा। प्रशिक्षण में उपस्थित होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकांे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि जिन अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटियां पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी के लिये लगी हैं, वे निर्धारित समय एवं स्थान पर पहुंच कर निर्वाचन प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
----------
कलेक्ट्रेट पर निर्वाचन कन्ट्रोल रूम संचालित।
फोन नं0 05744-272117 एवं 9528972258
कासगंजः नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एवं सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम संचालित है।
निर्वाचन से सम्बन्धित सूचनाओं के आदान प्रदान एवं समस्या/शिकायतों के समाधान हेतु तथा आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के सम्बन्ध में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क किया जा सकता है। निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नं0 05744-272117 तथा मोबाइल नं0 9528972258 है।
-----------
जनपद न्यायालय में वाहन स्टैण्ड, कैण्टीन व फोटोस्टेट हेतु नीलामी कार्यवाही 28 अप्रैल को।
कासगंज: अध्यक्ष नीलामी समिति/तृतीय अपर जिला जज गगन कुमार भारती ने बताया कि जनपद न्यायालय कासगंज के 18 न्यायालय भवन में वाहन स्टैण्ड, कैंटीन एवं फोटो स्टेट हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में 01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक के लियेे नीलामी कार्यवाही 28 अप्रैल 2023 को अपरान्ह 1ः30 बजे की जायेगी।
इच्छुक व्यक्ति नीलामी कार्यवाही में सम्मिलित हो सकते हैं। नियम व शर्तों की विस्तृत जानकारी जिला न्यायालय के नजारत कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त की जा सकती है।
---------------