एस पी ने थाना सोरों का आकस्मिक निरीक्षण कर संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

एस पी ने थाना सोरों का आकस्मिक निरीक्षण कर संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कासगंज- दिनांक 13.04.2023 को पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा थाना सोंरो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज  द्वारा आगंतुक रजिस्टर को चेक किया साथ ही हेल्प डेस्क कर्मचारी को निर्देशित किया किया कि आने वाले फरियादियों के साथ पुलिस मित्र की तरह व्यवहार किया जाए ।


उनकी समस्या को सुनकर उसकी हर संभव मदद की जाए। इसी के साथ कार्यालय में सभी रजिस्टर को चेक किया गया। और जो भी खामियां देखने को मिली उनका सुधार करने के तथा दस्तावेजों को अद्यावधिक रखने व रख रखाव को दुरस्त रखने के निर्देश दिए गए। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर, बैरक, बंदीगृह, मैस आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई से दुरस्त रखने के लिए निर्देशित किया गया।

Post Top Ad