संवाददाता-आर के वर्मा
कासगंज पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में अवैध शराब एवं शराब माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा विशेष अभियान के क्रम में
आज दिनांक 11.04.2023 को थाना अमांपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त महेश पुत्र बाबूराम नि0 ग्राम डेंगरी थाना अमांपुर जनपद कासगंज को ग्राम टोडरपुर मोड से बायें आम के बाग में अबैध कच्ची शराब बनाने हुए समय प्रातः 07:30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी तथा मौके से एक प्लास्टिक की कट्टी में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण (भट्टी) बरामद की गयी एवं करीब 100 लीटर लहन को नष्ट किया गया ।
आरोपी की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अमांपुर पर मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।