24 अप्रैल, 2023
सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चैक करें, यदि कमियां हों तो दूर करायें-जिलाधिकारी
कासगंज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जिले में तैनात समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुये पोलिंग बूथों के निरीक्षण के बाद उनसे प्राप्त रिपोर्टों की समीक्षा की। जिले में कुल 106 मतदान केन्द्र तथा 294 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। जिनके लिये 14 जोनल तथा 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथों का कम से कम तीन बार बारीकी से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चैक कर यदि वहां कोई कमियां हैं तो उन्हें संज्ञान में लाकर दूर कराना है। मुख्यालय से दूरी और वेबकास्टिंग के लिये इंटरनेट कनेक्टिविटी अवश्य चैक कर लें, जिससे मतदान दिवस पर कोई समस्या उत्पन्न न हो। पोलिंग पार्टियों को रात में पोलिंग बूथों पर ही ठहरना है। अच्छे ढंग से देख लें कि पोलिंग बूथ का भवन जर्जर न हो, दरवाजे, खिड़कियां सही हों। महिला पुरूष शौचालय संचालित हों, पानी की व्यवस्था हो। सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर सुनिश्चित करें कि मतदाता आसानी से पहुंच सकें। धार्मिक या सामाजिक संवेदनशीलता तो नहीं है। क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता का शतप्रतिशत पालन कराना भी सुनिश्चित किया जाये। अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर मतदाताओं के लिये पेयजल, प्रकाश, शौचालय, विद्युत, फर्नीचर, बाउण्ड्री वाल, रैम्प सहित सभी व्यवस्थाओं तथा पोलिंग बूथों पर आने जाने के रूटचार्ट को जरूर चैक कर लें कि कहीं कोई व्यवधान तो नहीं है। कोई पुलिया आदि टूटी हुई तो नहीं है। वाहनों के आने जाने में कोई समस्या तो नहीं है। यदि कहीं कोई कमी है तो तुरंत संज्ञान मंे लायें और एसडीएम, ईओ या सम्बंधित अधिकारियों के माध्यम से उन्हें दूर करायें। मतदान दिवस पर यदि कोई शिकायत, समस्या आती है तो आपको ही देखनी है। समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि यदि किसी पोलिंग बूथ पर कोई कमी है तो तत्काल सम्बंधित अधिकारी उन्हें दूर करायें। इस कार्य में कोई भी शिथिलता न बरती जाये।
संवेदनशील व अति संवेदनशील पोलिंग बूथों का अवश्य भ्रमण कर पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। यदि क्षेत्र में कोई विवाद हो तो उसका थाना स्तर से निस्तारण करायें। अपने सेक्टर में तैनात पुलिस अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। कहीं कोई दिक्कत हो तो तुरंत बतायें उसका निराकरण कराया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा, सभी एसडीएम, सीओ तथा समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
निर्वाचन प्रशिक्षण आज और कल। उपस्थिति अनिवार्य।
कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक सचिन ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में मतदान हेतु तैनात पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का प्रथम निर्वाचन प्रशिक्षण आज 25 एवं कल 26 अप्रैल 2023 को बीएवी इंटर कालेज, सोरों रोड, कासगंज पर दो पालियों में प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक तथा अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक कराया जायेगा।
उन्होंने निर्देश दिये हैं कि जिन अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटियां पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी के लिये लगी हैं, वे निर्धारित समय एवं स्थान पर पहुंच कर निर्वाचन प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को किया सम्मानित।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में 09 थीम पर आधारित उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मान प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायतें थीम वाइज इस प्रकार रहीं-बाल मैत्रिक पंचायत-विकास खण्ड गंजडुण्डवारा की बनैल, सुजावल पुर, अलीपुर दादर, महिला हितैशी पंचायत-सुजावलपुर, अलीपुर दादर, बगवास, पर्याप्त जल वाली पंचायत- बगवास, कांतौर, सुजावलपुर, स्वस्थ पंचायत- बगवास, दतलाना, अलीपुर दादर, स्वच्छ एवं हरित पंचायत-पंचगोई, कैंडी, अलीपुर दादर, सुशासित पंचायत-अलीपुर दादर, हिमायुंपुर, न्याय संगत एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत-बगवास, अलीपुर दादर, सुजावलपुर, आत्म निर्भर एवं बुनियादी ढंाचा युक्त पंचायत- सुजावलपुर, अलीपुर दादर, बनैल, गरीबीमुक्त एवं बेहतर आजीविका वाली पंचायत-सुजावलपुर, अलीपुर दादर, बगवास। इन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सचिन, जिला पंचायतराज अधिकारी देवेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।