पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब व शराब माफियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में
दिनांक 27.04.2023 को थाना सोरों पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 शातिर अभियुक्तगण 1. सुनील पुत्र बाबूराम निवासी कछला चौराहा कस्बा कछला थाना उझानी जनपद बदायूँ उम्र करीब 35 वर्ष 2. पीताम्बर पुत्र किशनलाल भागीरथ निवासी ग्राम होडलपुर थाना सोरों जनपद कासगंज उम्र करीब 30 वर्ष को अगल-अलग जगह से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई । अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 30 ली0 (15-15) अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व उनसे हुयी बरामदगी के आधार पर थाना सोरों पर मुकद्दमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।