दो शातिर थाना पटियाली पुलिस की गिरफ्त में - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

दो शातिर थाना पटियाली पुलिस की गिरफ्त में

कासगंज-  पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 12.04.2023 को थाना पटियाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी कि दिनांक 01.04.2023 को जिस व्यक्ति का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था वह व्यक्ति दीवाननगर ग्राम को जाने वाली मोड पर खड़ा है । पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त कुंवरपाल पुत्र यादराम निवासी ग्राम दिवाननगर कस्बा व थाना पटियाली जनपद कासगंज को पटियाली गंजडुण्डवारा रोड से दीवाननगर जाने वाली रोड से समय 08.30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । जिसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये । 


          आरोपी अरविंद सिंह पुत्र कुशलेंद्र सिंह निवासी ग्राम बरईपुर थाना पटियाली जनपद कासगंज को बघराई रोड बूढ़ी गंगा नहर पुल से समय 07.45 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । जिसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बरामद किये गये । 

अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पटियाली पर आर्म्स एक्ट पंजीकृत किये गये । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


रिपोर्ट-RK वर्मा

Post Top Ad