लक्ष्य संस्था कासगंज द्वारा जनपद मैं टॉप टेन में स्थान बनाने वाले छात्र छात्राओं व विद्यालय स्टाफ को सम्मानित किया। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

लक्ष्य संस्था कासगंज द्वारा जनपद मैं टॉप टेन में स्थान बनाने वाले छात्र छात्राओं व विद्यालय स्टाफ को सम्मानित किया।

 

आज दिनांक -28-04-2023को सामाजिक एवं शैक्षणिक संगठन "लक्ष्य" ने वीरांगना अवन्तीबाई कन्या इण्टर कॉलेज साक्षी धाम जलीलपुर (कासगंज) पर पहुंचकर     शिक्षक/  शिक्षिकाओ व विद्यालय  की छात्रा -शिवा कुमारी 12th(जिले में तीसरा स्थान),प्रीती कुमारी 10th(जिले में सातवाॅं स्थान), हेमलता वर्मा10th(जिले में आठवाॅं स्थान ),अविका कुमारी 10th(जिले में दशवाॅं स्थान) को प्रतीक चिन्ह देकर फूल मालाओं व  प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर  पर  प्रान्तीय उपाध्यक्ष  व कार्यक्रम संयोजक रामचंद्र वर्मा  ने  कहा कि    छात्र छात्राये  अभी से अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ पढ़ाई के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी जारी रखें ताकि भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता में भी आप अपने विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करें ।


प्रदेश  संगठन मंत्री मदन राजपूत ने कहा कि संस्था   विद्यार्थियो के   कैरियर  निर्धारण किताबों एवं कोचिंग के लिए किसी भी आवश्यकता एवं धन की जरूरत होगी तो  संस्था  सहयोग करेगी इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दुष्यन्त कुमार जी ने लक्ष्य परि वार के सभी सम्मानित पदाधिकारियों डा  चन्द शेखर शास्त्री, मदन राजपूत,  रामचन्द्र वर्मा,  के.के.सिंह,  यशपाल  सिह  सरिता राजपूत  अरविंद राजपूत डा योगेश राजपूत आदित्य नंदन  ,राजकुमार    आदि  का आभार व्यक्त किया।

Post Top Ad