*जनपद कासगंज*
उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 केशव प्रसाद मौर्य का कल दिनांक 05.05.2023 को जनपद कासगंज के कस्बा सोरों में भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है । जिनकी सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में अपर जिलाधिकारी कासगंज व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सहित जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियाें के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान एंबुलेंस, फायर सर्विस, सेफ हाउस आदि की बेहतर सुविधाओं के लिए सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
साथ ही यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत रूट डायवर्जन, पार्किंग स्थल, पुलिस प्रबंधन सहित अन्य समस्त बिंदुओं पर चर्चा कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक कासगंज, वाचक पुलिस अधीक्षक, एलआईयू प्रभारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपर जिलाधिकारी कासगंज व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज के साथ कस्बा सोरों में कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व सम्बंधित अधिकारीगण को उचित प्रबंध करने हेतु एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।