हज यात्रियों का प्रशिक्षण और टीकाकरण 13 व 14 मई को। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

हज यात्रियों का प्रशिक्षण और टीकाकरण 13 व 14 मई को।

कासगंज: हज यात्रा पर जनपद कासगंज से जाने वाले हज यात्रियों को मेनिजाइटिस, सीजनल इन्फलूएन्जा वैक्सीन का टीकाकरण एवं हज प्रशिक्षण कराने के लिये उ0प्र0 राज्य हज समिति द्वारा निर्देश दिये गये हैं।


          जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शालिनी रंजन ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि शनिवार 13 मई 2023 को प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक डा0 लायक अली खान नर्सिंग होम, तहसील रोड, कासगंज में तथा रविवार 14 मई 2023 को कारी राशिद के  मदरसा दारूल उलूम उस्मान बिन अफ्फान, सहावर रोड, गंजडुण्डवारा में हज प्रशिक्षण और टीकाकरण कराया जायेगा। दोनों स्थानों पर मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से वैक्सीन एवं स्टाफ की व्यवस्था करा दी गई है। हज यात्री उक्त स्थानों पर उपस्थित होकर हज प्रशिक्षण लें तथा टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।

Post Top Ad