पहलवानों के समर्थन में ढिलावली धरना स्थल से 38 वें दिवस B M K U धरनार्थियों द्वारा धरना स्थल से किया कैंडल मार्च, - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पहलवानों के समर्थन में ढिलावली धरना स्थल से 38 वें दिवस B M K U धरनार्थियों द्वारा धरना स्थल से किया कैंडल मार्च,

कासगंज, आज़ दिनांक 06/05/2023 को बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन द्वारा ढिलावली पर गांव की विकास मांगों को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के 38 वें दिवस जिलाध्यक्ष अनार सिंह वर्मा के नेतृत्व में नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरनार्थी महिला पहलवानों के समर्थन में धरना स्थल से कैंडल मार्च निकाला गया।


जिलाध्यक्ष अनार सिंह वर्मा ने सम्बोधित किया अनार सिंह वर्मा ने कहा कि कासगंज में गांव के विकास मांगों को लेकर 38 दिनों से धरनारत होना पड़ता है जिस पर आज़ तक संज्ञान नहीं, जब वे बेटियां पदक लेकर आतीं हैं तो पीएम बात करते हैं,अब बेटियां धरने पर बैठी है तो वें एक शब्द नहीं बोल रहे हैं बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन के डाक्टर हुकुम सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीते 23 अप्रैल से महिला पहलवानों का धरना चल रहा है इन खिलाड़ियों के साथ जंतर-मंतर पर दिल्ली पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार निंदनीय है उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया अगर उसे गिरफ्तार नहीं किया गया तो बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन बड़ा आंदोलन करेगी कैंडल मार्च करने वालों में मुख्य रूप से बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन के छात्र मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार, कुरूक्षेत्र जिला प्रभारी अनिल कुमार राणा, सुरेश कुमार, शिवराज सिंह, जोगेन्दर सिंह, रघुवीर राम अवतार, पातीराम, योगेश कुमार, ओंकार सिंह, सोरन सिंह, भूपेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह,चेतन सिंह, हुलासी राम आदि मौजूद रहे

Post Top Ad