पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में वारंटी व वांछित अभियुक्तों विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में
दिनांक 06/07.05.2023 की रात्रि में जनपद के थाना कासगंज पुलिस - 06, थाना सिकंदरपुर वैश्य पुलिस_ 06, थाना ढोलना पुलिस- 03, थाना अमांपुर पुलिस- 03, थाना सहावर पुलिस- 01 व थाना पटियाली पुलिस- 01 सहित कुल 20 वारंटियों/वांछित अभि0 गण को विभिन्न वादों में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।