निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर उमड़ी भीड़ - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर उमड़ी भीड़

संकिसा फर्रुखाबाद । नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर से अध्यक्ष पद की निर्दलीय  किसा । नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर से अध्यक्ष पद की निर्दलीय महिला प्रत्याशी के कार्यालय का भिक्षु चेतसिक बोधि ने फीता काटकर उद्घाटन किया। 

 सोमवार दोपहर बाद नगर पंचायत संकिसा बसन्तपुर से अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी किताब श्री के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में लोंगो की भीड़ उमड़ पडी। 


 मोहम्मदाबाद-संकिसा मार्ग के किनारे अवंतीबाई नगर में स्थित अध्यक्ष पद की  निर्दलीय प्रत्याशी किताब श्री ने अपना चुनाव कार्यालय खोला है।

सोमवार दोपहर बाद चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पंडित कौशल किशोर ने विधि विधान से मन्त्रोचार कर हवन पूजन कराया। अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी किताब श्री व उनके पति पूर्व प्रधान राकेश कुमार राजपूत ने हवन में आहुतियां डालीं। उसके बाद नगर क्षेत्र के जाने माने महासमता बुद्ध बिहार के संचालक भिक्षु चेतसिक बोधि ने चुनाव कार्यालय का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। 


पूर्व प्रधान राकेश कुमार राजपूत ने बड़े बुजुर्गों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। और उन्हें बूंदी वितरण की।


इस अवसर पर राघव दीक्षित,पूर्व प्रधान एवं साधन सहकारी समिति मेरापुर के अध्यक्ष गंगा प्रसाद राजपूत, साधन सहकारी संघ पखना के अध्यक्ष रघुवीर शाक्य, कौशल राजपूत, राहुल मिश्रा, जसवंत सिंह ठाकुर,राघव दीक्षित, अतुल राजपूत, विमल राजपूत, डॉ विनीत राजपूत, राहुल ठाकुर, सूर्येश प्रतिहार, देवसनी के पूर्व प्रधान शिव शंकर राजपूत, ज्ञान सिंह, अरविंद कुमार, फूल सिंह, शैतान सिंह, अजीत, रिंकू कठेरिया, जवाहरलाल फौजी,पत्रकार सोनू राजपूत, भाकियू के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी मौजूद रहे।

Post Top Ad