युवती के पीड़ित पिता ने सहावर थाने में दी नामजद तहरीर।
पुलिस ने दिया आरोपी के खिलाफ कार्यवाही का आश्वाशन।
मामला जनपद कासगंज के थाना सहावर के गांव मोहनपुर का है। जहां एक युवती प्रीती गांव की ही दूसरी शादीशुदा लड़की के साथ गांव के बाहर जड़ी बूटी वाली दवा लेने गई थी। दवा तोड़ ही रही थी कि अचानक वहां गांव का ही भूपेंद्र नाम का लड़का आ धमका और प्रीती के साथ मारपीट करने लगा। साथ वाली लड़की डर से गांव भाग आई। गांव में इस बात का पता चला तो जब तक गांव वाले वहां पहुंचते तब तक भूपेंद्र प्रीती का अपहरण कर ले गया। खूब खोज बीन की लेकिन लड़की का कोई सुराग ना मिला। फिर अगले दिन किसी ने सूचना दी कि लड़की का शब रेलवे पटरी के किनारे पड़ा है। इतना सुन परिवार में कोहराम मच गया इतना ही नहीं जिसने सुना उसकी सुनकर रूह काँप गई। तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।
जब यह जानकारी मीडिया को हुई तो टाइम टी वी न्यूज के पत्रकार वहां पहुंचे और परिवार व गांव वालों से रूबरू होकर बात की तो सुनाई बेटी के मर्डर की आप बीती।